Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityThe हिन्ट काशी

IRCTC starts Tatkal ticket booking for special trains रेलवे ने दीं बड़ी राहत, सौ दिन बाद तत्काल टिकट की बुकिंग सेवा शुरू।

वाराणसी। सौ दिन बाद आखिकार रेल प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी राहत दे दी। राजधानी समेत सभी स्पेशल ट्रेनों में तत्काल टिकट की सुविधा बहाल कर दी है। स्टेशन के बुकिंग काउंटर से मंगलवार 30 जून की सुबह 10 बजे से बुकिंग की शुरुआत हो गई। जिससे की यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों की परिचालन ठप होने के बाद तत्काल टिकट की ब्रिकी पर रोक लगा दीं गई थी।

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए 22 मार्च की रात 12 बजे से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। इस दौरान तत्काल टिकट की बुकिंग भी बंद कर दी गई।

बीते 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल राजधानी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था। इसके बाद एक जून से देशभर में सौ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। लेकिन तत्काल टिकट की सुविधा नहीं मिली थी। रेल प्रशासन एक जून से यात्रा करने वाले ट्रेनों के लिए मंगलवार की सुबह 10 बजे से तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू कर दिया गया है।

इसमें पूर्व की तरह समय सिमा 10 से 11 बजे तक एसी व 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच की बुकिंग की सुविधा है। इसके लिए सोमवार की देर शात तक स्पेशल ट्रेनों की फीडिंग क्रिस वेबसाइट में कर दिया गया। हालांकि 02308 डाउन जोधपुर हावड़ा का पीडीडीयू जंक्शन से हावड़ा तक फीडिंग का काम दोपहर बाद हुआ। इससे सुबह पीडीडीयू से हावड़ा तक का तत्काल टिकट की बुकिंग नहीं हुई।

सीनियर डीसीएम रुपेश कुमार द्वारा बताया गया कि यात्रियों की असुविधा को देखते तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Admin
the authorAdmin