Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
NationalPoliticsबिजनेस

Native TiKToK can come soon in India|भारत के बाजार में आ सकता है देसी TIKTOK, इंफोसिस के चेयरमैन ने दिए संकेत।

नई दिल्ली। इंफोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा कि भारत टिक टॉक जैसे ऐप तैयार कर सकता है, किन्तु ऐप्स के लिए बिजनेस मॉडल तैयार करना सरल नहीं है। अब जब भारत में TikTok और 58 अन्य चीनी ऐप पर बैन लगा दिया गया है तो देश में रिप्लेसमेंट ऐप बनाने की बात चल रही है।

शनिवार को इंफोसिस के चेयरमैन ने एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए कहा है कि टिक टॉक जैसे ऐप बनाना भारत में हर लिहाज से संभव है, किन्तु ऐप्स के लिए बिजनेस मॉडल तैयार करना बड़ी चुनौती है क्योंकि भारत अभी भी एक बहुत बड़ा |Digital Advertising| Market नहीं है और TikTok जैसे एप्लिकेशन विज्ञापन पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि हमें TikTok जैसे अन्य दूसरे ऐप के बिजनेस मॉडल को समझना होगा. फेसबुक और Google की तरह TikTok की भी आमदनी विज्ञापन द्वारा होती है।

उन्होंने कहा कि टिक टॉक ऐप का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बाइटडांस के संस्थापक झांग यिमिंग रिच लिस्ट के शीर्ष 20 रईसों में गिने जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत को चीन और अमेरिका के जैसे एक बड़ा |Digital Advertising| Market बनना बाकी है. टीवी, प्रिंट और डिजिटल में भारत में कुल विज्ञापन खर्च तक़रीबन 10-12 बिलियन डॉलर है और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ये करीब 2-3 बिलियन डॉलर है. इसलिए भारत में अनिवार्य रूप से इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स से कमाई नहीं हो पाती है, मगर ये रणनीतिक कारणों से यहां हैं क्योंकि वे एक बड़ा यूजर बेस बनाना चाहते हैं।

Admin
the authorAdmin