Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
InternationalNationalबिजनेस

country of origin| Flipkart, Amazon पर मिलने वाले सामान पर लिखा होगा प्रॉडक्ट कहां बना है, एक अगस्त से नियम लागू होने की उम्मीद।

नई दिल्ली। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई मुहिम |वोकल फॉर लोकल| को प्रमोट करने के लिए पिछले दिनों खबर आई थी कि अब ऑनलान खरीदारी करने पर ई-कॉमर्स कंपनियों को प्रॉडक्ट के बारे में बताना होगा कि वह कहां बना |country of origin| है। Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है। अगर सबकुछ सही रहा तो जुलाई अंत तक इसे लागू भी कर दिया जाएगा।

प्राप्त जानकरी के अनुसार जुलाई के अंत तक शुरुआत संभव। इसको लेकर DPIIT ने ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बैठक की थी। DPIIT चाहता है कि इसे हर हाल में इस महीने के अंत तक लागू कर दिया जाए। ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट ने इस बदलाव को लेकर बैक-इंड पर तैयारी शुरू कर दी है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है।

कुछ सामानों के साथ होगी शुरुआत॥

ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से कहा गया कि उनके प्लैटफॉर्म पर 10 मिलियन से ज्यादा प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं। ऐसे में इस काम को पूरा करने के लिए उन्हें कम से कम दो-तीन महीने का वक्त चाहिए। ऐसे में शुरुआत में अलग-अलग कैटिगरीज के सामानों पर |country of origin| की जानकारी दी जाएगी और इस प्लान पर तेजी से काम को आगे बढ़ाया जाएगा।

Admin
the authorAdmin