Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityCovid 19The हिन्ट काशीस्वास्थ

Covid19 is spreading rapidly in the PM’ conostituency area| वाराणसी शनिवार को 11am तक जारी रिपोर्ट में संक्रमित मरीजो की रिकोर्ड बढ़ोतरी, मिले 51नये पॉजिटिव केस।

वाराणसी। भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी काशी में कोरोना का कहर सिलसिलेवार तरीके से जारी है यहा लगातार तीसरे दिन रिकार्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई । शनिवार की सुबह 11 am बजे तक जारी रिपोर्ट में ही 51 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में सुबह की किसी रिपोर्ट में कभी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले थे । जो अत्यंत चिंता का विषय है।

जिला प्रशासन की तरफ से अब दिन में दो बार सैंपल रिपोर्ट जारी किया जाता है। एक बार सुबह 11am बजे और दूसरी बार शाम करीब छह बजे रिपोर्ट जारी होती है। गुरुवार को भी दिन में 40 और शाम में 28 कुल 68 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को सुबह 20 और शाम में 51 कुल 71 मरीज मिले थे। अब शनिवार सुबह की रिपोर्ट में ही 51 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। यह संख्या भी अब तक की दिन की रिपोर्ट की सर्वाधिक संख्या है।

वाराणसी जिल प्रशासन के अनुसार कुल 364 लोगों की रिपोर्ट में 51 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। इस प्रकार वाराणसी में संक्रमितों की संख्या 1169 हो गई है। इसमें अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। 513 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 625 है।

एंटीजेन किट में 30 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले थे॥

शुक्रवार को एंटीजेन किट से हुई जांच में 30 पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 19 कोतवाली थाने पर तैनात हैं। अन्य पुलिस वाले शहर के अलग-अलग थानों पर हैं। प्रशासन इनकी आरटीपीसीआर जांच कराने पर विचार कर रहा है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह द्वारा बताया गया कि सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। शुक्रवार को ही जो 71 मरीज पॉजिटिव मिले उनमें दो वर्ष की एक बालिका, सर्किट हाउस के कुक और चौकीदार के अलावा बाबतपुर एयरपोर्ट की महिला कर्मचारी भी शामिल थे।

Admin
the authorAdmin