वाराणसी। भारत की धर्म और सांस्कृतिक राजधानी काशी में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कोरोना केस में रिकोर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई। सोमवार दोपहर तक जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से 500 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 90 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।
वहीं इस खतरनाक बीमारी से वाराणसी में अबतक कुल 33 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1361 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 791 है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि अब तक कुल 537 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।