Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
Covid 19Internationalखेल

ICC Men’s T20 World Cup 2020 postponed, due to COVID19 pandemic| भारत में IPL के लिए रास्ता साफ, ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप किया स्थगित।

दुबई। एजेन्सी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद |आईसीसी| ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप कोविड-19 महामारी के कारण सोमवार को स्थगित कर दिया, जिससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड़ड |बीसीसीआई| के लिए अक्टूबर-नवंबर मे इंडियन प्रीमियर लीग |आईपीएल| के आयोजन का रास्ता साफ हो गया। आईसीसी से जारी बयान में कहा गया, |आईसीसी| ने ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित पुरुष टी20 विश्व कप 2020 को कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया।

टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई के महीने में ही आईसीसी को सूचित कर दिया था कि मौजूदा परिस्थितियों में टूर्नामेंट की मेजबानी करना लगभग असंभव होगा। 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए पृथकवास का इंतजाम करना मुश्किल होगा। इसके साथ ही 2023 में भारत में प्रस्तावित एकदिवसीय विश्व कप मार्च-अप्रैल की जगह नवंबर में खेला जाएगा ताकि क्वालीफाइंग प्रकिया के लिए समय मिल सके।

बयान में कहा गया, आज की बैठक में आईअीसी बोर्ड |आईसीसी की वाणिज्यिक इकाई| ने कोविड-19 के कारण प्रभावित क्रिकेट को पूरा करने के लिए अगले तीन साल के कैलेंडर में ज्यादा स्पष्टता लाने की कोशिश की ताकि सबसे अच्छा अवसर मिल सके।

Admin
the authorAdmin