Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
दुःखदबॉलीवुड

Student saddened by Sushant’s death commits suicide| सुशांत की फिल्म छिछोरे देखने के बाद 7वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, छोड़ा ये नोट।

भिलाई| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल अभी जारी है और तब से अब तक सुशांत के कई फैन्स द्वारा अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिए जाने की खबरें लगातार आ रही हैं। इसी क्रम में सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने से दुखी भिलाई की एक 13 वर्षीय छात्रा द्वारा सुसाइड कर लिए जाने की खबर सामने आई है।

छात्रा ने आत्महत्या के पहले सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने लिखा कि सुशांत का दुनिया से चले जाना उसे अच्छा नहीं लगा, इसलिए वह खुदखुशी कर रही है।

एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने आत्महत्या के पहले सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने लिखा कि सुशांत का दुनिया से चले जाना उसे अच्छा नहीं लग रहा है, इसलिए वह खुदकुशी कर रही है. भिलाई नगर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. सुसाइड करने वाली इस लड़की का नाम जे.एंजेला है और वह 7वीं कक्षा की स्टूडेंट थी. सुसाइड करने से ठीक पहले उसने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे देखी थी।

आपको बता दे कि इससे पहले भी आंध्र प्रदेश की एक 21 वर्षीय लड़की द्वारा सुसाइड करने की खबर सामने आई थी. बताया गया था कि वह एक्टर की सुसाइड की खबरों को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी. भिलाई वाले मामले की बात करें तो एंजेला तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी, उसके पिता एस.सतीश रायपुर स्थित निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. सुबह ही उन्होंने पत्नी और दो बच्चों को नाना के घर छोड़ा था।

उक्त घटना के वक्त छात्रा घर पर अकेली थी. दरअसल बुधवार की शाम करीब 5 बजे टीवी पर फिल्म छिछोरे चल रही थी। मृतका जें. एंजेला खुशनुमा मन से फिल्म देख रही थी. उस वक्त उसके पिता भी घर पर थे. इसी बीच कुछ जरुरी काम से सतीश को बाजार जाना पड़ गया. बाजार से कुछ समय बाद वापस आने पर एंजिला ने दरवाजा नहीं खोला. तब वे पिछले हिस्से से कूदकर अंदर गए। अंदर जाने पर पता चला कि एंजेला ने टीवी के सामने ही गले में फंदा बनाकर उस पर झूल गई. तब भी टीवी पर सुशांत की फिल्म चल रही थी. जैसे तैसे सतीश अंदर पहुंचे और उसके बाद फंदा काटा और बेटी को उतार कर सेक्टर 9 अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में धारा 170 के तहत मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Admin
the authorAdmin