वाराणसी। भारत की धार्मिक व सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में लागातार बढ़ोतरी चिंता का विषय बनी हुई है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज बड़ी संख्या में नए मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आज सोमवार जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट में पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 503 रिपोर्ट में से 40 तथा सायं तक प्राप्त 1929 रिपोर्ट में से 106 सहित कुल प्राप्त 2432 रिपोर्ट में कुल 146 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। वहीं आज भी 66 लोगो के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेजा गया हैं। वहीं इस खतरनाक बीमारी से रामापुरा लक्सा निवासी 65 वर्षीय तथा रमाकांत नगर कॉलोनी थाना चेतगंज निवासी 55 वर्षीय सहित 2 मरीजों की मौत हो गई।
इस खतरनाक बीमारी से वाराणसी में अबतक कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2231हो गई है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 1266 है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि अब तक कुल 921 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।
आज सोमवार को मिले 146, कोरोना संक्रमित मरीजो के विवरण इस प्रकार है॥






