Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
Covid 19InternationalNational

The exact drug of corona virus covid 19 is never possible| कोरोना वायरस कोविड 19 की सटीक दवा कभी संभव नहीं, हालात सामान्य होने में लगेगा अभी लंबा वक्त: WHO

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर बेहद डराने वाली ख़बर सामने आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन|डब्ल्यूएचओ|WHO|ने सोमवार को आगाह​ किया ​कि कोविड-19 की सटीक दवा कभी संभव नहीं है। उसने कहा कि हालात सामान्य होने में अभी वक्त लगेगा। कई देशों को इस पर अपनी रणनीति दोबारा बनानी चाहिए। संगठन ने वैक्सीन की प्रबल उम्मीद के बावजूद कोरोना वायरस की दवा को लेकर ऐसी बातें कही।

एजेंसी ने यह भी कहा कि दुनियाभर में हालात सामान्य होने में लंबा वक्त लगेगा। वहीं, डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने जेनेवा स्थित मुख्यालय से एक वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा कि सरकारों और लोगों के लिए यह साफ संदेश है कि बचाव के लिए सब कुछ करें। दुनियाभर में इस महामारी से मुकाबले में फेस मास्क एकजुटता का प्रतीक बनना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र की इस स्वास्थ्य संस्था के प्रमुख ने कहा कि कई वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई अचूक दवा नहीं है और संभवत: ऐसा कभी हो भी नहीं सकता। इस मौके पर टेड्रोस और डब्ल्यूएचओ के आपात मामलों के प्रमुख माइक रियान ने सभी देशों से कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क, शारीरिक दूरी, हैंड-वाशिंग और टेस्टिंग जैसे उपायों को सख्ती के साथ लागू करने की अपील की।

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित॥

दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या तेज गति से बढ़ रही है। इस देश में पीड़ितों की संख्या 48 लाख के पार पहुंच गई है। अमेरिका के टेक्सास और फ्लोरिडा समेत कई दूसरे प्रांतों में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। पूरे देश में अब तक कुल एक लाख 58 हजार से अधिक पीड़ित दम तोड़ चुके हैं।

ब्राजील में 94 हजार से ज्यादा मौत॥

दुनिया में अमेरिका के बाद कोरोना की मार से सबसे ज्यादा जूझ रहे ब्राजील में मरने वालों की संख्या 94 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि 25 हजार से ज्यादा नए मामले मिलने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27 लाख 33 हजार से अधिक हो गई है। इस लैटिन अमेरिकी देश में शनिवार को 45 हजार से ज्यादा नए पीडि़त पाए गए थे।

भारत में संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पार॥

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के 52,972 नए मामले सामने आने के साथ सोमवार को संक्रमण के कुल मामले 18 लाख के आँकड़े को पार कर गए, जबकि संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11.86 लाख से अधिक हो गई। सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 18,03,695 हो गए, जबकि कोविड-19 की वजह से 771 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या 38,135 हो गई।

मेलबर्न में लगाया गया कर्फ्यू॥

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में दूसरी दौर की कोरोना महामारी का खतरा बढ़ गया है। प्रांत में सोमवार को 429 नए मामले पाए गए। संक्रमण बढ़ने पर प्रांत की राजधानी मेलबर्न में कफ्र्यू लगाने के साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए कई सख्त पाबंदियां भी लगा दी गई हैं।

विश्वभर में कोरोना महामारी से जुड़े प्रमुख बिंदु॥

फिलीपींस दोबारा लॉकडाउन॥

संक्रमण बढ़ने पर राजधानी मनीला में दोबारा सख्त लॉकडाउन लगाए जाने के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति ने सहमति दे दी है।

फ्रांस में भी बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती॥

समुद्र तटों के रिजॉर्ट के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। संक्रमण बढ़ने पर यह कदम उठाया गया है।

वियतनाम में भी कोरोना के मामलों में इजाफ़ा॥

दनांग शहर के चार कारखानों में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए। इनमें 3,700 से ज्यादा लोग काम करते हैं।

इजरायल में भी संक्रमित मरीजो की संख्या एक लाख के क़रीब॥

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 597 नए मामले मिलने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर कुल 72 हजार 815 हो गई है।

ब्रिटेन में तीन लाख का आकड़ा पार॥

ब्रिटेन में 744 नए पीडि़त पाए जाने से संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन लाख चार हजार से ज्यादा हो गया। अब तक 46 हजार 201 पीडि़तों की जान गई है।

पाकिस्तान में भी कोरोना के मामले तीन लाख के पास॥

इस मुल्क में 330 नए पॉजिटिव केस पाए जाने से रोगियों की तादात दो लाख 80 हजार के पार हो गई है। करीब छह हजार मौत हुई है।

सिंगापुर में भी बिगड़ने लगे है हालात॥

सिंगापुर में 226 नए संक्रमित मिलने से कोरोना पीडि़तों की संख्या 53 हजार से अधिक हो गई। पीडि़तों में ज्यादातर भारतीयों समेत विदेशी कामगार हैं।

Admin
the authorAdmin