Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityCovid 19The हिन्ट काशीस्वास्थ

PM consotituency | वाराणसी में कोरोना का क़हर जारी, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के 14 कर्मचारियों सहित बुधवार को सामने आऐ 224 नये मामले, संख्या बढ़कर हुई 8342, आज भी तीन मरीजो कि हुई मौत।

वाराणसी। भारत की धार्मिक व सांस्कृतिक राजधानी व प्रधानमंत्री के संसदीय छेत्र वाराणसी में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां बड़ी संख्या में मरीजों के सामने आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। वाराणसी जिला प्रशासन के अनुसार जिले में मंगलवार सायंकाल से बुधवार सायंकाल तक बीएचयू लैब सें प्राप्त 3526 लोगों की सेंपल रिपोर्ट में 224 संक्रमित मरीज सामने आऐ है। वहीं इस ख़तरनाक बीमारी से जिले में दो और मरीज की मौत हो गयी है। जिनमें भोजूबीर सरसौली निवासी 62 वर्षीय महिला और मुरदीनपुर फुलवरिया निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की बीएचयू में मौत हो गई। शिवपुरवा छित्तुपुर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

आपको बता दें की काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में 353 कर्मचारियों की जांच हुई है। इसमें 14 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ राहत भरी ख़बर यह रही के जनपद में कुल 154 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। 141 लोग होम आइसोलेशन से और 13 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।वाराणसी में अब तक 1 लाख 29 हजार 154 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। अभी 4983 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकि है। 

वाराणसी। मास सैंपलिंग के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 12 स्थानों पर 674 लोगों की जांच की। इसमें 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आदमपुर में 29, कोनिया में 15, राजघाट के पास 3, पैंटालून स्टोर सिगरा पर 36, दालमंडी में 103, पीडीआर मॉल पर 20, जेएचवी मॉल में 113 लोगों का परीक्षण कराया गया। इनमें कोई संक्रमित नहीं पाया गया।

मैक्स सिटी कार्ड रेड टेप सिगरा शोरूम में 65 में 2, ढेलवरिया में 49 में 2, आर्य महिला पीजी कॉलेज के पास 112 में 2 लोग संक्रमित पाए गए। मैक्स स्टोर रिलायंस ट्रेंड्स पांडेपुर शोरूम में 54 में एक, विशाल मेगा मार्ट भोजूबीर में 75 में 3 संक्रमित मिले।

आज यहां होगी सैंपलिंग
मास कोरोना टेस्ट के इस अभियान में गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर में कार्यरत पीएसपी कंपनी के कर्मचारियों और रोडवेज कैंट में पर कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा।

इस खतरनाक बीमारी से वाराणसी में अबतक कुल 143 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8342 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 1733 है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि अब तक कुल 6466 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। इनमे बड़ी संख्या में होम आइसूलेसन में इलाज करवा रहे मरीज भी शामिल है।

आज बुधवार को सामने आऐ 224 नये कोरोना संक्रमित मरीजो के विवरण इस प्रकार है॥

Admin
the authorAdmin