Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
StateWeather Updateदुःखद

Lightning struck 17 people in various districts of the UP east: पूर्वांचल में बिगड़ा मौसम का मिजाज, वाराणसी सहित विंध्य मंडल के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से गई17 लोगों की जान।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और वाराणसी सहित विंध्य मंडल के विभिन्न जिलों में मंगलवार को बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। इनमें गाजीपुर में पांंच सोनभद्र और बलिया में चार-चार, जौनपुर में दो तथा चंदौली-वाराणसी में एक-एक की जान गई है।

बलिया में गड़वार कुरेजी बलुआ गांव में मंगरु (5) और निशू (4), उभाव के बाराडीह गांव निवासी किन्नू राजभर (28) और बैरिया के इब्राहिमाबाद नौबरार पंचायत में आशीष कुमार चौधरी (18) की मौत हो गई। सोनभद्र में जुगैल के गाय घाट गांव में तनगुड़ (50), घोरावल क्षेत्र के नौडिहा निवासी विकास (28), जांगर के देवेंद्र (25), पिडरिया गांव के नाथूराम पाल (60) की मौत हो गई।


गाजीपुर में सैदपुर के खांवपुर चितौरा गांव में भैरो सिंह यादव (48), निजामपुर गांव में मनीषा यादव (18), सादात के मौधिया गांव निवासी आजाद राजभर (20), दुल्लहपुर के जफरपुर गांव में प्रदीप राम (22) और करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मंजीत राजभर (25) की मौत हो गई।
जौनपुर में बदलापुर के गिरधरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार यादव (55), सिकरारा के सेमरी गांव निवासी पांडा प्रजापति (24) की मौत हो गई। चंदौली में सदर कोतवाली के जगदीश सराय हिनौता गांव में अर्जुन प्रसाद (15), वाराणसी के रोहनिया में महेश (28) की मौत हो गई।

Admin
the authorAdmin