Hint

History sheeter of Bada gaon police station arrested with illegal guns: वाराणसी- अवैध असलहे के साथ बड़गाँव थाने का हिस्ट्रीशीटर पंकज हरिजन गिरफ्तार।

वाराणसी। थाना बड़ागाँव पुलिस ने बुधवार को मदनपुर नहर पुलिया के पास से अवैध असलहे के साथ बड़गाँव थाने का हिस्ट्रीशीटर पंकज कुमार हरिजन कों गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने एक रिवॉल्वर |Revolver| रिवॉल्वर, तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

वाराणसी वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे थाना प्रभारी थाना बड़ागाँव उप निरीक्षक मो.अहमद मय हमराह पुलिस बल के साथ छेत्र में गश्त कर रहे थे, की तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध असलहे के साथ मदनपुर नहर पुलिया के पास मौजूद है, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।

मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मो.अहमद द्वारा मय हमराह पुलिस बल के त्वरित कार्यवाही करते हुए मदनपुर नहर पुलिया के पास पहुँचकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम पंकज कुमार हरिजन पुत्र कौशल कुमार हरिजन निवासी विरांव थाना बड़ागॉव जनपद वाराणसी उम्र-25 वर्ष बताया। पकड़े गऐ व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा.315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस.315 बोर बरामद हुआ।

पुलिस द्वारा पूछताछ और जानकारी में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना मु0अ0सं0-416/2020 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना बड़ागॉव वाराणसी।
मु0अ0सं0-18/16 धारा-379/411 भादवि थाना बड़ागॉव वाराणसी।
मु0अ0सं0-113/16 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना बड़ागॉव वाराणसी में अपराधिक इतिहास रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मो. अहमद, कॉन्स्टेबल सर्वेश सिंह, कॉन्स्टेबल गुलाब यादव थाना बड़ागॉव, जनपद वाराणसी शामिल रहे।

Exit mobile version