Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityCovid 19The हिन्ट काशीस्वास्थ

Covid- 19 Daily Update: वाराणसी में कोरोना का क़हर जारी है, शनिवार को पूर्वाह्न की रिपोर्ट में सामने आऐ 95 नये मामले, संख्या बढ़कर हुई 11392.

वाराणसी। भारत की धार्मिक व सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज बड़ी संख्या में नए मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिला प्रशासन के अनुसार जिले में शनिवार को पूर्वाह्न तक लैब से प्राप्त 1573 रिपोर्ट में से 95 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकी शाम पांच बजे के बाद वाली रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

वाराणसी जनपद में अब तक एक लाख 68 हजार 774 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। जिसमें एक लाख 63 हजार 925 लोगों की रिपोर्ट भी मिल चुकी है। वर्तमान में 4585 लोगों की सैंपल रि‍पोर्ट आना अभी शेष है।

इस खतरनाक बीमारी से वाराणसी में अबतक कुल 185 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 11392 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 1778 है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि अब तक कुल 9429 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। इसमें बड़ी संख्या होम आइसोलेशन वाले मरीजो की हैं।

Admin
the authorAdmin