Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
PoliticsStateUP Panchayat Election 2020-2021

Booth level officer will do door-to-door voter review through e BLO app: वाराणसी- ई बीएलओ एप द्वारा बूथ लेवल ऑफीसर घर-घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण का करेंगे कार्य।

वाराणसी। इस बार निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी बनाने हेतु ई बीएलओ नाम से मोबाइल एप के जरिये बूथ लेवल ऑफिसर अपने काम को अंजाम देंगे। अब बूथ लेवल ऑफीसर घर घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर शहर के राजा तालाब में उप जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में बीएलओ की मीटिंग हुई। मीटिंग में बीएलओ को बस्ते बांटे गए और प्ले स्टोर पर ई बीएलओ एप की जानकारी दी गयी।

ई बीएलओ एप द्वारा हर कार्य की रिपोर्ट ऑनलाइन देनी होगी और वृहद पुनरीक्षण के कार्य में बीएलओ की मनमानी या लापरवाही नहीं चल पाएगी। मीटिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को स्वतंत्र होकर बिना दबाव के काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि बीएलओ प्राथमिकता के आधार पर कार्य को तय समय में निपटाएं।

पंचायत चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित हुआ है, जो एक अक्टूबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. 700 ग्रामों में चुनाव हेतु 1077 बीएलओ व 861 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं।

Admin
the authorAdmin