CityCovid 19The हिन्ट काशीVaranasi newsस्वास्थ

PM consotituency| Covid- 19 Daily Update: वाराणसी में कोरोना का क़हर बदस्तूर जारी, बुधवार को सामने आऐ 134 नये मामलो के साथ संख्या बढ़कर हुई 14449, आज भी दो मरीजो ने गवाई जान।

वाराणसी। भारत की धार्मिक व सांस्कृतिक राजधानी व प्रधानमंत्री के संसदीय छेत्र वाराणसी में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां बड़ी संख्या में मरीजों के सामने आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। वाराणसी जिला प्रशासन के अनुसार जिले में मंगलवार सायंकाल सें बुधवार सायंकाल तक लैब से प्राप्त 4807 लोगों की सेंपल रिपोर्ट में कुल 134 संक्रमित मरीज सामने आऐ है।

वहीं इस ख़तरनाक बीमारी से जिले में दो और मरीजो की मौत हो गई है। इनमे दशाश्वमेध निवासी 72 वर्षीय महिला की मौत हेरिटेज हॉस्पिटल व सारनाथ निवासी 60 वर्षीय पुरुष की बीएचयू अस्पताल में मौत हो गयी है। वहीं राहत भरी ख़बर यह रही के जनपद में कुल 244 लोग स्वस्थ भी हुवे है। इनमे सभी आइसोलेशन में इलाज करवा रहे 240 मरीज और चार मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गऐ है।

वाराणसी जनपद में अब तक दो लाख 53 हजार 805 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। जिसमें दो लाख 34 हजार 264 लोगों की रिपोर्ट भी मिल चुकी है। वर्तमान में 5123 लोगों की सैंपल रि‍पोर्ट आना अभी शेष है।

इस खतरनाक बीमारी से वाराणसी में अबतक कुल 234 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14449 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 1368 है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि अब तक कुल 12847 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। इनमे होम आइसूलेसन में इलाज करवा रहे 10107 मरीज और विभिन्न अस्पतालो से डिस्चार्ज किये गये 2740 मरीज शामिल है।

वहीं इस खतरनाक बीमारी से वाराणसी में अबतक कुल 234 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14449 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 1368 है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि अब तक कुल 12843 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

आज बुधवार को सामने आऐ 134 नये कोरोना संक्रमित मरीजो के विवरण इस प्रकार है॥

Admin
the authorAdmin