Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
Covid 19Stateस्वास्थ

Death toll increased due to Covid-19 infection: कोरोना संक्रमण से बढ़ा मौतों का आंकड़ा, दिल्ली के इस कब्रिस्तान में बढ़ानी पड़ी 5 एकड़ जमीन।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के कारण होने वाली मौत के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मध्य दिल्ली स्थित आईटीओ के कब्रिस्तान में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों के शवों को दफनाने के लिए पांच से छह एकड़ का अतिरिक्त स्थान तैयार किया गया है।

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोजाना यहां हजारों की संख्या में लोग संक्रमित पाये जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के कारण होने वाली मौत के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मध्य दिल्ली स्थित आईटीओ के कब्रिस्तान में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों के शवों को दफनाने के लिए पांच से छह एकड़ का अतिरिक्त स्थान तैयार किया गया है।

दिल्ली गेट के पास स्थित अहले इस्लाम कब्रिस्तान के सचिव हाजी मियां फैय्याजुद्दीन ने कहा कि वायरस से मौत होने के मामले के रोजाना औसतन दो-तीन शव दफनाने के लिए लाए जाते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, “पिछले दो-तीन दिन में कोविड-19 से मरने वालों के चार-पांच शव रोजाना दफनाने के लिए लाए जा रहे हैं जबकि पहले दो-तीन शव ही आ रहे थे।” फैय्याजुद्दीन ने कहा कि आईटीओ के इस कब्रिस्तान में अप्रैल से कोविड-19 से जान गंवाने वालों के शवों को दफनाया जा रहा है और अब तक यहां करीब 700 से अधिक शव दफनाए जा चुके हैं।

मियां फैय्याजुद्दीन ने कहा, “हमने कब्रिस्तान में झाड़ियों को हटाकर पांच-छह एकड़ की अतिरिक्त जगह तैयार की है, जिसमें 100 से अधिक शवों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत दफनाया जा सकता है।” आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 5 अक्टूबर को कोविड-19 की वजह से मौतों की संख्या 32 थी, 4 अक्टूबर को 38 मौतें थी, 3 अक्टूबर को – 34 मौतें, 2 अक्टूबर – 37 मौतें, 1 अक्टूबर – 40 मौतें, 30 सितंबर – 41 मौतें , 29 सितंबर – 48 मौतें, 28 सितंबर – 37 मौतें, 27 सितंबर – 42 मौतें हुई थी।

बता दें दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2676 नए मामले  सामने आए हैं। जबकि 39 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,95,236 हो गई है। वहीं दिल्ली में मंगलवार को 2997 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। राजधानी में अब तक कुल 2,66,935 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 5581 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी कुल 22720 सक्रिय मरीज हैं।

दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 8.76 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.89 प्रतिशत है। अगर पिछले दस दिनों की बात करें तो मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। दिल्ली में अभी कुल 2697 कंटेनमेंट जोन हैं। राजधानी में अभी कुल 13178 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

Admin
the authorAdmin