Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityThe हिन्ट काशीVaranasi news

Police arrested accused in various cases: वाराणसी- विभिन्न मामलो का आरोपी चढ़ा पुलिस के हथ्थे, थाना शिवपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

वाराणसी। थाना शिवपुर पुलिस द्वारा ओलंम्पियन गेट के पास सें विभिन्न धाराओं में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को उप निरीक्षक नारायण दूबे मय हमराह पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहन चेकिंग के दौरान देखभाल थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली मु•अ•स• 0343/2020 धारा 419/420/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित मामलो में आरोपी सतीश कुमार सहाय उर्फ संजय ओलंम्पियन गेट पर मौजूद है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उप निरीक्षक नारायण दूबे मय हमराह पुलिस बल के साथ ओलंम्पियन गेट पर पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान सतीश कुमार सहाय उर्फ संजय पुत्र सेवालाल निवासी खरगपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी उम्र 44 वर्ष बताई गई है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रोहनियां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक नारायन प्रसाद दूबे, कॉन्स्टेबल अशिलेश कुमार यादव व कॉन्स्टेबल विनोद कुमार थाना शिवपुर जनपद वाराणसी शामिल रहे।

Admin
the authorAdmin