Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityCrime Against WomenThe हिन्ट काशीVaranasi CrimeVaranasi news

Women help desk formed in police stations: वाराणसी- महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर लगेगा लगाम, सीएम योगी के आदेश पर पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क हुवा गठन।

वाराणसी। जनपद के सभी थानों में रविवार को महिला हेल्प डेस्क का गठन कर दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति के तहत इस नई पहल का गठन किया गया है। महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए योगी सरकार ने यूपी के सभी थानों मे महिला हेल्प लाइन डेस्क का गठन करने का आदेश दिया है। जिसके बाद वाराणसी में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद सभी थानों पर महिला हेल्पलाइन डेस्क का शुभारम्भ किया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया कि उत्तर प्रदेश के हर थाने में महिला हेल्प डेस्क का गठन किया जाए। जिसमें महिला से संबंधित अपराध पर दिए गए प्रार्थना पर जल्द से जल्द से कार्यवाही की जाए, महिला “डेस्क हेल्पलाइन” से महिला सशक्तीकरण को भी बल मिलेगा।

वाराणसी जनपद के सभी थानों में महिला डेस्क का गठन हो इसका नोडल अधिकारी आईएएस डाॅ. काजल को बनाया गया है। जिले में महिला हेल्प डेस्क की शुरूआत मंडुवाडीह के पुलिस थाने से की गई। इस दौरान उन्होने महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला कर्मचारियों से भी बात की और हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी पूछा। थाने में महिला हेल्प लाइन डेस्क के खुलने से महिलाओं की अपनी शिकायत और समस्या को बताने में कोई दिक्क्त नहीं होगी। महिलाओं की समस्या को सुनने और उसके समाधान के लिए हेल्पलाइन डेस्क पर दो महिला सिपाही की तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिनों पहले ट्वीट करते हुए कहा था कि प्रदेश सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसके बाद योगी सरकार ने मिशन शक्ति योजना लांच की, इसके तहत पहले यूपी रोडवेज में “दामिनी हेल्पलाइन” नंबर की शुरूआत की और अब पूरे प्रदेश के थानों में “महिला हेल्पलाइन डेस्क” की शुरुवात हों गई है।

Admin
the authorAdmin