Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
NationalState

Police Commemoration Day 2020: सीएम योगी ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दीं श्रद्धांजलि, बोले – अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर चल रही सरकार।

लखनऊ। पुलिस स्‍मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कर्तव्‍य निभाने के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने कोरोना काल में पुलिसकर्मियों के योगदान का उल्‍लेख करते हुए उनकी तारीफ की और कहा कि उनकी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर चल रही है।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार की सख्‍ती के परिणाम स्वरूप विभिन्न जनपदों में दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 20 मार्च 2017 से 5 अक्टूबर 2020 तक कुल 125 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए। 2,607 घायल हुए। वर्ष 2019-20 में उत्तर प्रदेश पुलिस के नौ जवान शहीद हुए हैं। शहीद के परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्‍होंने बताया कि सरकार की ओर से 26 करोड़ रुपये 122 शहीदों के परिजनों को दिए गए हैं।

बिकरु कांड के शहीदों को दिए गए एक करोड़॥

सीएम योगी ने बताया कि बिकरु कांड में शहीद पुलिस कर्मियों को 50 लाख की जगह एक करोड़ रुपये दिए गए। मनोबल बढ़ाने के लिए 26 जनवरी और 15 अगस्त को पुलिसकर्मियों को पदक दिए गए। महिला बटालियन के लिए 3687 पद सृजित किए गए हैं। मिशन शक्ति चलाया जा रहा है। समारोह में सीएम ने उत्‍तर प्रदेश में सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की बेहतरी के लिए किए जाने वाले कामों को गिनाया। उन्‍होंने कहा कि सरकार अपराध के खिलाफ जंग जारी रखेगी। आज सभी अपराधी जेल में हैं या मारे गए हैं।

एक साल में 264 जवान शहीद हुवे॥

पुलिस स्‍मृति दिवस के मौके पर आज देश भर की पुलिस के शहीदों को याद किया गया। एक सितंबर 2019 से 31 अक्तूबर 2020 तक कुल 264 पुलिस जवान शहीद हुए। इसमें उत्‍तर प्रदेश के कुल नौ पुलिसकर्मी शामिल हैं। सबसे अधिक आठ शहीद कानपुर विकास दुबे एनकाउंटर केस के हैं।

Admin
the authorAdmin