Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
Bihar Assembly Election 2020NationalPoliticsState

Bihar assembly election 2020: बिहार में आज एक साथ होगी पीएम मोदी और राहुल गांधी की एंट्री, चुनावी प्रचार का करेंगे आगाज।

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक साथ बिहार में चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर में और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कहलगांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। कोरोना संक्रमण के दौरान दोनों नेताओं की पहली सभा जिले में होने जा रही है। पार्टी स्तर से तैयारी पूरी कर ली गयी है। चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है।

पीएम मोदी भागलपुर स्थित हवाई अड्डा में दो बजकर 40 मिनट पर सभा को संबोधित करेंगे। गया से भागलपुर आने का कार्यक्रम है। पीएम 23 विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। सभा का 100 मैदानों में लाइव डिजिटल प्रसारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सभा को संबोधित करेंगे। सभा में भाजपा और जदयू के कई दिग्गज नेता और मंत्री के शामिल होने की संभावना है।

भागलपुर हवाई अड्डा पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की गयी है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। वाहनों की पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। हवाई अड्डा के आसपास और शहरी क्षेत्र में 200 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गयी है। सभास्थल पर प्रवेश के पहले थर्मल स्कैनर से लोगों की जांच की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार की शाम डीएम और एसएसपी ने हवाई अड्डा में अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

वही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को कहलगांव स्थित एसएसबी |SSB| कॉलेज के खेल मैदान में दिन में तीन बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा को बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा, बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोयल, वीरेन्द्र राठौर, सदानंद सिंह आदि संबोधित करेंगे। सभा में महागठबंधन के प्रत्याशी भी उपस्थित रहेंगे।

Admin
the authorAdmin