Hint

Varanasi’s Covid-19 case tally crosses 16 thousand’s seven hundred mark: वाराणसी में कोरोना का क़हर जारी, गुरुवार को पूर्वाह्न की रिपोर्ट में सामने आऐ नये मामलों के साथ संख्या बढ़कर हुई 16,701.

वाराणसी। भारत की धार्मिक व सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज बड़ी संख्या में नए मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिला प्रशासन के अनुसार जिले में गुरुवार को पूर्वाह्न तक लैब से प्राप्त 2785 लोगों की सेंपल रिपोर्ट में से 45 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकी शाम पांच बजे के बाद वाली रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

वाराणसी जनपद में अब तक तीन लाख 34 हजार 172 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। जिसमें तीन लाख 16 हजार 237 लोगों की रिपोर्ट भी मिल चुकी है। वर्तमान में 1926 लोगों की सैंपल रि‍पोर्ट आना अभी शेष है।

इस खतरनाक बीमारी से वाराणसी में अबतक कुल 268 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 16,701 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 721 है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि अब तक कुल 15,712 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। इसमें बड़ी संख्या होम आइसोलेशन वाले मरीजो की हैं।

Exit mobile version