Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityThe हिन्ट काशीVaranasi news

Varanasi Police arrested a farmer for burning stubble: वाराणसी- पराली जलाने पर प्रशासन हुवा सख्त, एक किसान को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

वाराणसी। किसान को अपने ही खेत में पराली जलाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने किसान पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में पराली जलाने पर गिरफ्तारी का ये पहला मामला है।

वाराणसी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशानस सख्ती बरत रहा है। रविवार को जोगियापुर गांव में एक किसान चोरी-छिपे पराली जला रहा था। जिसके खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने पराली जलाने वाले किसान पांचू यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांचाू यादव के खिलाफ धारा 188 वायु प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम और धारा 39 का अभियोग पंजीकृत पुलिस ने शांति भंग में चालान किया गया।

वही इस मामले में थाना मिर्जामुराद प्रभारी सुनील दत्त दुबे ने कहा कि शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन लगातार प्रचार-प्रसार कर वायु प्रदूषण रोकने के लिए लोगों से पराली न जलाने की अपील कर रहा है। इसके बाद भी आरोपी पांचू यादव पुत्र माता प्रसाद यादव निवासी जोगियापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी गांव में चोरी छिपे पराली जला रहा था। जिसके खिलाफ राजेश कुमार यादव ने रविवार को थाने में प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में पराली जलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बता दे कि, प्रदेश के कई शहरों की आबोहवा जहरीली हो गई है। वाराणसी में रविवार को सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 237 रहा, जो शाम 5 बजे घटकर 183 पर पहुंच गया।

ग़ौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी की सख्ती के बाद सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार बनाते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं।

इसके तहत जिस क्षेत्र में पराली जलाने की घटना होगी उस क्षेत्र के थानेदार से लेकर तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल तक जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को पराली प्रबन्धन के बारे में किसानों व ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने और पराली न जलाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुनील दत्त दूबे, उप निरीक्षक शैलेश कुमार यादव व उनकी पुलिस टीम थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी शामिल रहे।

Admin
the authorAdmin