Hint

UP- Youth shot woman while taking bath: हैंडपंप पर नहाते वक्त पड़ोसन को मारी गोली, खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास, वाराणसी के लिए रेफर।

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में करण्डा के ग्राम उधरनपुर में बुधवार की दोपहर एक युवक ने हैंडपंप पर नहा रही अपनी पड़ोसन को गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्‍महत्‍या का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को गंभीर हाल में अस्‍पताल भेज कर जांच शुरू कर दी है।

गाजीपुर जिले में करण्डा के ग्राम उधरनपुर गांव में 22 वर्षीय नीतेश राजभर और जीउत राजभर का घर अगल बगल ही है। बुधवार को जीउत की पत्नी 30 वर्षीय पत्नी सुमन हैंडपंप पर नहा रही थी। इसी दौरान नीतेश पहुंचा और तमंचा से सुमन के चेहरे पर गोली मार दी। गोली उसके आंख में लगी। बाद में नीतेश ने बंसवार में जाकर अपनी कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडेय एवं पीआरवी टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों घायलों को अपने वाहन से ही जिला अस्पताल ले आई। जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला, सदर कोतवाली विमल मिश्रा अस्पताल पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने घायलों के परिवार से घटना के संबंध में जानकारी ली।

वही गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना को लेकर घायल महिला के पति जीउत का कहना था कि मैं बाजार गया था। मेरी पत्नी हैंडपंप पर नहा रही थी। इसी दौरान वहां पहुंचे नीतेश ने उसे गोली मारी। इसके बाद भागकर कुछ दूरी पर स्थित बंसवार में पहुंचा और खुद को भी गोली मार लिया।

पूछताछ में बताया कि कल मेरा नीतेश से विवाद हुआ था। किसी अन्‍य विषय को लेकर पहले की कोई दुश्मनी नहीं है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि दोनों लोग पड़ोसी हैं। किसी बात को लेकर पहले से झगड़ा है। पड़ोस के युवक ने पहले महिला और बाद में खुद को गोली मार ली। दोनों को वाराणसी ले जाया गया है। महिला के पति ने वारदात को लेकर तहरीर दी है। प्रेम प्रसंग के संबंध में पूछने पर बताया कि यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version