वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से वर्चुअल संवाद करने वाले हैं। उनका यह संवाद आने वाले 9 नवंबर को लगभग तय माना जा रहा है। इस दौरान पीएम वाराणसी को करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही वह योजनाओं के लाभार्थियों से भी बात कर सकते हैं। इस बात की सूचना पीएमओ की ओर से दी गई है। इस बार विशेष यह है कि, प्रशासन की ओर से मीडिया को भी संबोधित कर योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को अचानक लोकार्पण और शिलान्यास के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं की सूची जिला प्रशासन से मांगी है। जिसके तहत प्रशासन की ओर से 682 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं की सूची भेजी दी गई हैं। साथ ही इस संबंध में शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय और राज्य सरकार के अधिकारियों की बैठक होनी है। जिसमें पीएम के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार होगी। इसी आधार पर तिथि और समय पर सहमति बन सकती है।
बता दें कि, वाराणसी के जिलाधिकारी ने पीएमओ के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 232 करोड़ की 19 परियोजनाओं के लोकार्पण की सूची भेज दी है। जिसमें 118 करोड़ की आईपीडीएस, 19 करोड़ से जलनिगम की पेयजल योजना, 18 करोड़ रुपए रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री राजकीय अस्पताल की साजसज्जा के लिए, 17 करोड़ से 105 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण के साथ पीडीब्लयूडी, स्मार्ट सिटी, जलनिगम और नगर निगम की परियोजनाएं शामिल हैं।
इनके साथ ही 450 करोड़ रुपये से विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे जिनमें भुल्लनपुर और रामनगर पीएसी में बैरक निर्माण, 10 करोड़ से चांदपुर औद्दोगिक क्षेत्र से सड़क चौड़ीकरण सम्मलित है। इसके अतिरिक्त 128 करोड़ से पूरे शहर में सर्विलांस कैमरे, खिड़किया घाट का विकास और जेटी, बेनियाबाग में पार्किंग का निर्माण होना है. लेकिन, उपचुनावों के कारण शिक्षा से जुड़े कार्यों का लोकार्पण नहीं होगा।