मेरठ। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान को संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन राजेश मणि त्रिपाठी के निर्देश पर तेज कर दिया। जिले के विभिन्न इलाकों में आबकारी विभाग की टीमों ने छापेमारी की। घरों में पशुओं के चारे, पानी की टंकियों और अनाज की टंकियों को खंगाल डाला। अवैध शराब तो नहीं मिली, लेकिन कार्रवाई से अवैध शराब के धंधेबाजों में खलबली मच गई।
जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब बिक्री, अवैध शराब बनने तथा पड़ोसी राज्यों से तस्करी की रोकथाम के लिए प्रवर्तन टीमों ने अभियान चलाया। आबकारी निरीक्षक अनुराधा कुमारी सर्किल तीन सरधना ने आबकारी निरीक्षक मोहम्मद असलम तथा आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वर्मा के साथ पूरी टीम ले जाकर जानी, खानपुर, कसोड़ी, सिवालखास, बसाटिकरी में छापेमारी की। इस तरह से खादर क्षेत्र और अन्य गांवों में भी छापेमारी कराई।
जिलेभर के छह सर्किल में शुक्रवार को औचक आबकारी टीमों ने शराब की दुकानें भी चेक की। इसी के साथ चिहिन्त अवैध शराब कारोबारियों, बिक्री के अड्डों और शराब बनाने के अड्डों पर भी एक साथ छापेमारी कराई गई। गांवों में छापेमारी से खलबली मच गई। संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेश मणि त्रिपाठी ने पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट ली और पश्चिमी यूपी जोन के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली और मुरादाबाद मंडल के जिलों में अवैध शराब के शराब के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने चारों मंडलों के आबकारी अधिकारियों को शराब की तस्करी रोकने,अवैध शराब बिक्री और बनाने के अड्डों पर छापेमारी करने के निर्देश दिए। कहा कि अवैध शराब की बिक्री और शराब की तस्करी रोकने, कच्ची शराब बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दें। जो लोग अवैधानिक तरीके से शराब का धंधा करते है। उनके बारे में जानकारी जुटाए और कार्रवाई करें।