वाराणसी। भारत की धार्मिक व सांस्कृतिक राजधानी व प्रधानमंत्री के संसदीय छेत्र वाराणसी में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां बड़ी संख्या में मरीजों के सामने आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। वाराणसी जिला प्रशासन के अनुसार जिले में शुक्रवार सायंकाल सें शनिवार सायंकाल तक लैब से प्राप्त 3,875 लोगों की सेंपल रिपोर्ट में कुल 65 संक्रमित मरीज सामने आऐ है।
वहीं राहत भरी ख़बर यह रही के जनपद में कुल 84 लोग स्वस्थ भी हुवे है। इनमे होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे 79 मरीज और अस्पताल से डिस्चार्ज किए गऐ चार मरीज शामिल है।
वाराणसी जनपद में अब तक चार लाख 12 हजार 837 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। जिसमें तीन लाख 88 हजार 837 लोगों की रिपोर्ट भी मिल चुकी है। वर्तमान में 5,840 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी शेष है।
वहीं इस खतरनाक बीमारी से वाराणसी में अबतक कुल 293 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 18,356 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 665 है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि अब तक कुल 17,398 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इनमे होम आइसोलेशन में करवा चुके 14,542 मरीज व विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए 2,856 मरीज शामिल हैं।
आज शनिवार को सामने आऐ 65 नये कोरोना संक्रमित मरीजो के विवरण इस प्रकार है॥



