बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में थाना सिविल लाइन के कृष्णापुरी मोहल्ले से हेड कांस्टेबल के घर से नगदी व ज्वेलरी चोरी की वारदात सामने आया है। बदायूं शहर के कृष्णापुरी कॉलोनी में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए देर रात हेड कांस्टेबल के छत का जाल काट कर घर में प्रवेश कर चोरों ने नकदी जेवर समेत लगभग 5 लाख की चोरी की। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई हैं।
वही इस मामले में पुलिस ने बताया कि, यहां के रहने वाले सुशील कुमार पांडे व उनका पूरा परिवार जरूरी काम से कासगंज गए हुए थे और घर मे ताला लगा था। इसी दौरान चोरों ने रात में छत का जाल काट कर घर में प्रवेश किया और घर में रखे नगदी जेवर समेत 5 लाख की चोरी कर ली। सुबह पड़ोसी के फोन करने पर सुशील को चोरी की घटना की जानकारी हुई । तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।