Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
Covid 19Covid-19 Vaccine UpdateNationalस्वास्थ

PM holds virtual meet with teams involved in developing, manufacturing COVID vaccine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन तैयार कर रहीं तीन टीमों के साथ की वर्चुअल बैठक।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के टीके को विकसित कर रही और उसका विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ ऑनलाइन बैठक की। ये टीमें पुणे की जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स, हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई लिमिटेड और हैदराबाद की डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज से थीं। मोदी ने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे लोगों को कोविड-19 टीके के प्रभावी होने समेत इससे जुड़े अन्य मामलों को सरल में सूचित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें।

पीएम मोदी ने कम्पनियों से विनियामक प्रक्रिया पर सुझाव देने की बात कहते हुए, सम्बंधित विभागों को मुद्दे सुलझाने के लिए उनके साथ काम करने की सलाह दी।

Admin
the authorAdmin