farmers protest against agricultural billsFarmers protest UpdatesNationalState

CM Kejriwal says will fast in support of farmers tomorrow, urges AAP workers to do the same: किसानों के समर्थन में AAP पार्टी रखेगी एक दिन का उपवास, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन मे अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि कल यानि की 14 दिसंबर को आम आदमी पार्टी उपवास में रहेंगी। बता दें कि किसानों ने घोषणा की कि उनकी यूनियनों के प्रतिनिधि 14 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को हजारों किसान राजस्थान के शाहजहांपुर से जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के रास्ते सुबह 11 बजे अपने ट्रैक्टरों से ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करेंगे।

इसी को देखते हुए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों ने कल एक दिन के उपवास का ऐलान किया है। उन्होंने अपील की है देश की जनता से कि किसानों के समर्थन में सब लोग एक दिन का उपवास रखें। मैं भी कल उनके साथ एक दिन का उपवास रखूंगा।

दिल्ली के CM ने आगे कहा कि, मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करता हूं कि वो भी किसानों की इन मांगों के समर्थन में उपवास रखें। ऐसे सभी लोग जो दिल से किसानों के साथ हैं पर अपनी व्यस्तता के कारण बॉर्डर पर नहीं जा पाए, उनको अब मौका मिला है। वो भी एक दिन का उपवास ज़रूर रखें।

Admin
the authorAdmin