बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले मे सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने एवं मारपीट करने के आरोपी युवक को सुखपुरा पुलिस ने बुधवार को भोजपुर पुलिया से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में में अपना नाम व पता अफजल निवासी नोनेपुर कारों, थाना चितबड़ागांव बताया। युवक के माता-पिता भी आरोपी हैं, लेकिन अभी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
वही युवती ने थाना सुखपुरा को दिए तहरीर में कहा है कि, अफजल अपनी बहन के यहां भोजपुर मठिया आता जाता था तथा मेरी ननिहाल भी भोजपुर मठिया में ही है। बाद में वह मेरे घर भी आने लगा। इसी दौरान उससे मेरी दोस्ती हो गई। हम दोनों शादी करने के लिए राजी हुए। दोनों पक्ष के बड़े-बुजुर्ग ने भी इसे स्वीकार कर शादी करने पर अपनी सहमति दे दी। इसके बाद अफजल 2015 से मुझे अपने साथ घुमाने लगा और मेरे साथ अश्लील हरकत करते हुए उसका वीडियो बनाया साथ ही मेरा शारीरिक शोषण भी किया।
जब भी मैं शादी का दबाव बनाती थी वह टाल- मटोल करता रहा। मेरे ज्यादा जोर देने पर वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी देने लगा। इस बीच, जब मेरे परिजन और मैंने शादी करने के लिए एक बार फिर दबाव बनाया तो उसने मुझे भारतीय स्टेट बैंक शाखा सुखपुरा के समीप दुर्गा मंदिर पर मिलने के लिए बुलाया। उसके साथ उसके माता-पिता भी थे।
मैंने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने गाली गलौज करने के साथ मुझे मारा पीटा और मेरे माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वहां से जान बचाकर अपने घर आई। तहरीर में युवती ने अफजल के पिता किताबुद्दीन व माता रसीदन को भी आरोपी बनाया है। सुखपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अफजल को भोजपुर पुलिया के समीप गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया।