Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityStateUP News

6 killed as Container overturns in UP’s Amroha muradabad district: यूपी- टायर फटने के कारन हुवा दर्दनाक हादसा, पशुओं से लदा कंटेनर पलटने से छह लोगों की दबकर मौत, 12 पशु भी मरे।

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के गजरौला इलाके में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रजघाट चौकी के निकट मोहम्मदाबाद गांव के पास पशुओं से लदे एक कंटेनर का अगला टायर फट गया। इससे कंटेनर बेकाबू होकर खाई में पलट गया।

इस दर्दनाक हादसे में छह व्यापारियों की दबकर मौत हो गई, जबकि 12 पशु भी मर गए। बताया गया कि कंटेनर राजस्थान के जयपुर से चौधरपुर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना के बाद से सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ है।

Admin
the authorAdmin