CityStateUP Newsजुर्म

A youth who was preparing for panchayat elections was shot डेढ़ in UP’s Chandauli: यूपी- पंचायत चुनाव की तैयारी में लगे युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने वाराणसी-चंदौली मार्ग को किया जाम।

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र मे बादशाही पोखरे के समीप पलिया फील्ड पर बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार देर रात की है। युवक जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, घटना के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने बलुआ पुल पर लगे बैरियर के पास वाराणसी-चंदौली मार्ग पर जाम लगा दिया।

जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के खण्डवारी गांव निवासी मंगरु सोनकर के छह बेटों में मुंशी सोनकर (30) सबसे बड़ा था। वह जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा था। परिवार वालों के अनुसार वह गुरुवार की रात करीब 8 बजे तक घर पर ही था। इसके बाद अपनी कार से कहीं जाने के लिए निकला था। आज सुबह बादशाही पोखरे के समीप रोज की तरह गांव के युवा दौड़ लगाने पहुंचे तो देखा कि वहां एक कार खड़ी है।

खून गिरा हुआ है कार के बगल में वाहन को ढकने के लिए कवर में लपेटकर खून से लथपथ किसी का शव है। युवाओं ने इसकी सूचना तत्काल बलुआ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वही जानकारी होने पर परिवार के लोग बलुआ पहुंच गए। वहां हत्या किए जाने के विरोध में पुल के पास बैरियर के पास सड़क जाम कर दिया इससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया। मौके पर पुलिस के अफसर भी पहुंच गए, लेकिन परिजन हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग लेकर अड़े हैं।

Admin
the authorAdmin