मुंबई। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने परबती कोलडैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड |PKTCL| में अपनी समूची 74 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री का सौदा पूरा कर लिया है। करीब 10 दिनों में रिलायंस इन्फ्रा की दूसरी बड़ी हिस्सेदारी की बिक्री हुई है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने पीकेटीसीएल में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री इंडिया ग्रिड ट्रस्ट को की है। यह सौदा 900 करोड़ रुपये में हुआ है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी। इससे कंपनी पर बकाया कर छह प्रतिशत घटकर 14,000 करोड़ रुपये से 13,100 करोड़ रुपये पर आ जाएगा।
कंपनी ने कहा कि उसने |PKTCL| में अपनी समूची हिस्सेदारी की बिक्री इंडिया ग्रिड ट्रस्ट को सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह सौदा 900 करोड़ रुपये में हुआ है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के पास हिमाचल प्रदेश और पंजाब में स्थित |PKTCL| में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
यह रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड |PGCIAL| का संयुक्त उद्यम है। इस सौदे की घोषणा नवंबर, 2020 में हुई थी और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा इंडिया ग्रिड ट्रस्ट ने इस बारे में पक्के करार पर हस्ताक्षर किए थे।
इससे पहले रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने डीए टोल रोड में अपनी 100 प्रतिशत भी बेची है। ये हिस्सेदारी क्यूब हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेची गई है। आपको बता दें कि अब रिलायंस इंफ्रा का कर्ज 14 हजार करोड़ रुपये रह गया है। इससे पहले कर्ज 17,500 करोड़ रुपये का कर्ज था।