Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
NationalPolitics

PM modi heads panel to oversee commemoration of Bose’s 125th birth anniversary: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में किया गया समिति का गठन।

नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वी जयंती पर कार्यक्रमों के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि समिति 23 जनवरी 2020 से शुरू हो रहे साल भर चलने वाले कार्यक्रमों से संबंधित गतिविधियों पर फैसले लेगी।

इस समिति में प्रख्यात नागरिकों, इतिहासकारों, लेखकों, विशेषज्ञों, सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों के साथ साथ आजाद-हिंद फौज से जुड़े प्रमुख लोगों को शामिल किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि समिति दिल्ली, कोलकाता और नेताजी तथा आजाद हिंद फौज से जुड़े स्थानों के साथ विदेश में कार्यक्रमों का मार्गदर्शन करेगी। देश के साथ-साथ दूसरे देशों में भी नेताजी और आजाद हिंद फौज से जुड़े स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कमेटी में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, ममता बनर्जी, जगदीप धनकड़, मिथुन चक्रवर्ती, काजोल और एआर रहमान सहित 84 लोग सदस्य के तौर पर शामिल किए गए हैं। वहीं इस कमेटी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी को भी शामिल किया गया है।

संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, कमेटी नेताजी की स्मृति में 23 जनवरी 2021 से एक साल तक चलने वाली सभी एक्टिविटीज पर डिसिजन लेगी।

Admin
the authorAdmin