Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
Covid 19Covid-19 Vaccine UpdateNationalStateस्वास्थ

3 trucks carrying Covishield vaccine leave Pune’s Serum Institute, hours after govt seals deal: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप ले पुणे से दिल्ली पहुंचा विमान, सीरम इंस्टिट्यूट ने 34 बॉक्स में भेजी ‘कोविड की काट’।

पुणे। देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। मंगलवार सुबह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पुणे स्थित प्रोडक्शन सेंटर से कोविशील्ड की पहली खेप कड़ी सुरक्षा के बीच डिस्पैच हो गई है। केंद्र सरकार ने सोमवार को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया |SII| को ऑर्डर दिया था। यह ऑर्डर एक करोड़ 10 लाख डोज का है। ऑर्डर के मुताबिक, वैक्सीन के हर डोज की कीमत 200 रुपये है। इस पर 10 रुपये GST लगेगा, यानी इसकी कीमत 210 रुपये होगी।

3 डिग्री तापमान में रखे है वैक्सीन॥

कोविशील्ड वैक्सीन के बॉक्स को पुणे एयरपोर्ट ले जाने के लिए तीन कंटेनर ट्रकों को बुलाया गया। इन ट्रकों में वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर पुणे एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से कुल 8 उड़ानें कोविशिल्ड वैक्सीन को 13 विभिन्न स्थानों पर ले जाएंगी। पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी। फिर दिल्ली से वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा। टीकों को इंस्टीट्यूट से रवाना करने से पहले एक पूजा भी की गई थी। पुणे एयरपोर्ट ने एक ट्वीट में कहा, ‘तैयार हो जाइए! भारत के साथ खड़े रहिए! पूरे देश में बीमारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन को लोड किया जा रहा है।’

इन डेस्टिनेशन पर होगी डिलीवरी॥

देशभर में 41 डेस्टिनेशन एयरपोर्ट्स की पहचान की गई है, जहां वैक्सीन की डिलीवरी होगी। उत्तरी भारत में दिल्ली और करनाल को मिनी हब बनाया गया है। पूर्वी क्षेत्र में कोलकाता और गुवाहाटी को मिनी हब बनाया गया है। गुवाहाटी को पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए नोडल पॉइंट बनाया है। चेन्नई और हैदराबाद दक्षिण भारत के लिए तय पॉइंट्स हैं।

एचएलएल लिमिटेड ने दिया ऑर्डर॥

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन के लिए पब्लिक सेक्टर की कंपनी HLL लिमिटेड ने सरकार की ओर से ऑर्डर जारी किया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया |DCGI| ने 3 जनवरी को कोविशील्ड को मंजूरी दी थी। हफ्तेभर में कोविशील्ड की एक करोड़ से ज्यादा डोज की सप्लाई की जा सकती है। शुरुआत में वैक्सीन के डोज 60 पॉइंट पर भेजे जाएंगे। वहां से इन्हें आगे भेजा जाएगा। हेल्थ मिनिस्ट्री जल्द ही भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के लिए भी बिक्री आदेश पर साइन करने वाली है।

वैक्सीन के डोज 60 अलग-अलग पॉइंट पर भेजे जाएंगे॥

सीरम इंस्टीट्यूट के सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में वैक्सीन के डोज 60 अलग-अलग पॉइंट पर भेजे जाएंगे। वहां से इन्हें डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए आगे भेजा जाएगा। पुणे की एक कंपनी कूल एक्स ने देश भर में वैक्सीन पहुंचाने के लिए तैयारी कर ली है।

वैक्सीनेशन के लिए कोविन पर रजिस्ट्रेशन जरूरी॥

भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होने जा रहा है। वैक्सीन को देश के हर जिले तक पहुंचाने और उसकी लाइव ट्रैकिंग के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म कोविन |Co-Win APP| तैयार किया गया है। कोविन के जरिये ही उन लोगों के रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था है, जिन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले कोविन के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा क्योंकि टीका केंद्रों पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नहीं होगी। टीकाकरण अभियान की प्राथमिकता सूची में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोर्चों पर तैनात कर्मी हैं। उसके बाद 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

वैक्सीनेशन का प्लान॥

भारत की वैक्सीनेशन ड्राइव दुनिया में सबसे बड़ी है। 16 जनवरी से शुरू होने वाले पहले फेज में तीन करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें 1 करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स और 2 करोड़ अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। इसके बाद 27 करोड़ हाई-रिस्क वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें सीनियर सिटीजन और वह लोग शामिल हैं जिन्हें हाई-रिस्क कैटेगरी में रखा गया है। इन्हें अगस्त 2021 तक वैक्सीनेट करने की योजना है। सरकार ने 30 करोड़ लोगों वैक्सीन लगाने की तैयारी की है।

Admin
the authorAdmin