Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityThe हिन्ट काशीUP NewsVaranasi newsस्वास्थ

Blood donation camp organised in District hospital Varanasi: यूपी- जिला मंडलीय चिकित्सालय मे रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, जागरूक लोगों से रक्तदान करने के लिऐ की गई अपील।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे कबीरचौरा स्थित शिवप्रसाद गुप्त जिला मंडलीय चिकित्सालय मे अपराजिता सेवा संस्थान द्वारा मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संस्था के संरक्षक ब्रिज बिहारी पाठक ने की। शिविर का उद्घाटन संस्थापक सचिन जायसवाल ने किया। शिविर में 27 लोगों का रजिस्ट्रेसन किया गया जबकी 20 यूनिट रक्तदान हुआ।

सचिन जायसवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है। रक्तदान एक महादान है, रक्तदान करने से मानव जीवन को नया जीवनदान भी दिया जाता है तथा अस्पतालों में मरीज को कभी भी रक्तदान की आवश्यकता पड़ने पर अनिवार्य रूप से रक्तदान करने की अपील की। इसके साथ ही ब्रिज बिहारी पाठक ने शिविर मे उपस्थित लोगों को कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के स्वस्थ्य व जागरूक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से रक्तदान करने के साथ महिलाओं को भी आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान किया। वही शिविर में रक्तदान करते समय लोगों में खासा उत्साह भी देखा गया।

रक्तदान शिविर के आयोजन के दौरान चिकित्सालय के डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ सहित अपराजिता सेवा संस्थान के मंत्रीगण भूपेन्द्र, दिनेश, योगेश, अयन बोस, अंशिका व संस्था के मीडिया प्रभारी निर्भर कुमार और सभी रक्तदाता मौजूद रहे।

रक्तदान से संबंधित गलतफहमियों को दूर करते हुए जानिए इसके फायदे॥

1.एक औसत व्यक्ति के शरीर में 10 यूनिट यानी (5-6 लीटर) रक्त होता है।

  1. रक्तदान में केवल 1 यूनिट रक्त ही लिया जाता है।
  2. कई बार केवल एक कार एक्सीडेंट (दुर्घटना) में ही 100 यूनिट रक्त की जरूरत पड़ जाती है।
  3. एक बार रक्तदान से आप 3 लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं।
  4. भारत में सिर्फ 7 प्रतिशत लोगों का ब्लड ग्रुप ‘O नेगेटिव’ है।
  5. ‘O नेगेटिव’ ब्लड ग्रुप यूनिवर्सल डोनर कहलाता है, इसे किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को दिया जा सकता है।
  6. इमरजेंसी के समय जैसे जब किसी नवजात बालक या अन्य को खून की आवश्यकता हो और उसका ब्लड ग्रुप ना पता हो तब उसे ‘O नेगेटिव’ ब्लड दिया जा सकता है।
  7. ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया काफी सरल होती है और रक्त दाता को इसमें कोई खास मुश्किल नहीं हैं।
  8. आप 18 से 60 वर्ष की आयु तक रक्तदान कर सकते हैं।
  9. रक्त दाता का वजन, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, बॉडी टेम्परेचर आदि चीजों के सामान्य पाए जाने पर ही डॉक्टर्स या ब्लड डोनेशन टीम के सदस्य आपका ब्लड लेते हैं।
  10. पुरुष 3 महीने और महिलाएं 4 महीने के अंतराल में नियमित रक्तदान कर सकती हैं।
  11. हर कोई रक्तदान नहीं कर सकता। यदि आप स्वस्थ हैं, आपको किसी प्रकार का बुखार या बीमारी नहीं हैं, तो ही आप रक्तदान कर सकते हैं।
  12. अगर कभी रक्तदान के बाद आपको चक्कर आना, पसीना आना, वजन कम होना या किसी भी अन्य प्रकार की समस्या लंबे समय तक बनी हुई हो तो आप रक्तदान ना करें।
Admin
the authorAdmin