Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
NationalPolitics

Congress Blames Centre For Tractor Rally Violence, Demands Amit Shah’s Resignation: कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की उठाई मांग।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बड़ी मांग करते हुए गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग कर डाली। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा के लिए सीधे-सीधे गृह मंत्री अमित शाह ज़िम्मेदारी हैं। उन्हें एक पल भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।

कानून व्यवस्था और खुफिया तंत्र की नाकामी के लिए गृहमंत्री अमित शाह बर्खास्त हों! उपद्रवियों की अगुवाई कर रहे अवांछित तत्वों पर मुकदमे दर्ज न कर किसान मोर्चा नेताओं पर मुकदमे दर्ज करने ने मोदी सरकार-उपद्रवियों की मिलीभगत व साजिश को बेनकाब किया।

सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली में उपद्रव को रोकने में असफल रहे गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस उन उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज़ करने की बजाय संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं पर मुकदमा दर्ज़ कर भाजपा सरकार की साजिश को साबित करती है।

Admin
the authorAdmin