वाराणसी। भारत की धार्मिक व सांस्कृतिक राजधानी व प्रधानमंत्री के संसदीय छेत्र वाराणसी में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों मरीजों के सामने आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिला प्रशासन के अनुसार जिले में गुरुवार को पूर्वाह्न तक लैब से प्राप्त 1,374 लोगों की सेंपल रिपोर्ट में से 6 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकी शाम पांच बजे के बाद वाली रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
वाराणसी जनपद में अब तक छह लाख 15 हजार 929 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। जिसमें पांच लाख 88 हजार 240 लोगों की रिपोर्ट भी मिल चुकी है। वर्तमान में 4,518 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी शेष है।
इस खतरनाक बीमारी से वाराणसी में अबतक कुल 376 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21,874 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 92 है। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि अब तक कुल 21,406 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। इसमें बड़ी संख्या होम आइसोलेशन वाले मरीजो की हैं।