वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे गायघाट पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित शौचालय में जबरदस्ती घुस कर शराब के नशे में धुत दबंग के द्वारा बुजुर्ग को बेरहमी से मारने पीटने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दबंग की पिटाई से घायल बुजुर्ग ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी।
आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई करने में लापरवाही कर रही थी। बाद में मामला जब उच्च अधिकारियों के संज्ञान में गया तो आनन-फानन में आरोपी विष्णु यादव निवासी गोलाघाट (मुकिमगंज) को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया।
जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के राधेश्याम मच्छोदरी पार्क के पास स्थित शौचालय में काम करते हैं। गुरुवार की देर रात गोलाघाट निवासी विष्णु यादव शराब के नशे में धुत होकर वहां पहुंचा और अंदर सोने के लिए कहा।
जिस पर राधेश्याम ने शौचालय बंद होने की बात कही और गेट खोलने से इंकार कर दिया।
इस बात से गुस्साए विष्णु यादव ने राधेश्याम की जमकर पिटाई की। घटना शौचालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बगल में ही गायघाट पुलिस चौकी होने के बाद भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। वहीं बगल में सड़क खुदाई का काम कर रहे कुछ मजदूरों ने किसी प्रकार राधेश्याम को बचाया। जिसके बाद मौके पर भीड़ जुटती देख शराब के नशे में धुत विष्णु यादव वहां से भाग निकला।
वही घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस का कहना है कि विष्णु यादव को हिरासत में ले लिया गया है। विष्णु यादव पहले भी मारपीट समेत अन्य मामलों में जेल जा चुका है।