जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में औरैया रोड पर बृहस्पतिवार को एक अनियंत्रित कार ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार जालौन निवासी महेंद्र कुमार (35) अपने ट्रैक्टर से औरैया की ओर से जालौन की ओर आ रहे थे। उनके ट्रैक्टर के पीछे पिलर खोदने की मशीन लगी थी। पीछे से औरैया की ओर से विवेक कुमार दोहरे (30) पुत्र रामशरण, पंकज कुमार दोहरे (25) पुत्र दुर्गा प्रसाद, मुकेश कुमार (32) पुत्र हरगोविंद दयाल निवासीगण जालौन चुंगी उरई एवं महेश (57) पुत्र मल्लू निवासी शांतिनगर उरई एक कार में उरई जा रहे थे।
तभी सरावन मोड़ से कुछ पहले उनकी कार महेंद्र कुमार के ट्रैक्टर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर चला रहे महेंद्र कुमार ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर में चोट लगने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से निकल रहे राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी।
सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल अनिल कुमार ने एंबुलेंस को बुलाया और हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने कार में सवार चारों लोगों को बाहर निकलवाकर सीएचसी पहुंचाया। साथ ही मृतक को भी सीएचसी भेजा गया। जहां से पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे में घायल चारों लोगों को डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वही इस संबंध मे सिटी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल कुमार ने शुक्रवार सुबह बताया कि बृहस्पतिवार को औरैया रोड पर एक अनियंत्रित कार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक महेंद्र कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल कार सवार विवेक कुमार डोहरे (30) नेरात 11 बजे रात और उसके साथी मुकेश (32) ने शुक्रवार तड़के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इसी हादसे में घायल कार सवार महेश (57) और पंकज डोहरे (25) का उपचार चल रहा है और उनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। एसएचओ ने बताया कि तीनों शवों का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।