Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityNationalThe हिन्ट काशीVaranasi news

Electrician dies during fault repair on electric pole in UPs Varanasi: यूपी- बिजली के खंभे पर लाइन ठीक करने चढ़े संविदा कर्मी की मौत, अचानक विद्युत आपूर्ति शुरू होने से आया करेंट की चपेट में।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सिगरा थाना छेत्र मे शनिवार दोपहर बिजली के पोल पर लाइन ठीक करने के दौरान एक संविदा कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों ने किसी तरह बिजली घर पर सूचना दी, फिर बिजली को काटा गया।

जानकारी के मुताबिक़ सिगरा स्थित नगर निगम के प्रधान कार्यालय के पास विद्युत पोल पर चढ़ कर संविदा कर्मी रोहित बिंद उर्फ कल्लू (30) मरम्मत का काम कर रहा था। इसी दौरान लाइन में करेंट आने उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सिगरा थाने की पुलिस ने संविदा कर्मी के शव को मंडलीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

इस घटना से रोहित के परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। वहीं, रोहित के साथी भी उसकी मौत से गम और गुस्से में दिखे। सभी का कहना था कि रोहित शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़ा था लेकिन न जाने कैसे विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई। सभी पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे।

वही पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया और नियमानुसार कार्रवाई की बात कही। उधर, परिजनों ने बताया कि शिवपुरवा गांधी चबूतरा निवासी रोहित विवाहित था और दो वर्ष से संविदा कर्मी के तौर पर बिजली विभाग में काम कर रहा था।

Admin
the authorAdmin