कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी नेता पर हमला हुआ है। जैसे जैसे बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक हिंसा भी थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार देर शाम को कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बासंती हाइवे पर भाजपा नेता बाबू मास्टर की गाड़ी बम से हमला किया गया। इसके बाद 10-12 बदमाशों ने गाड़ी घेरकर गोलीबारी की। घटना में भाजपा नेता सहित उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रक्त रंजित अवस्था में दोनों को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाबू मास्टर पिछले दिनों ही तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर 10 से 12 की संख्या में थे। बताया गया कि उत्तर 24 परगना के मीनाखां इलाके में प्रभावशाली नेता बाबू मास्टर पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इधर, भाजपा ने इस घटना के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि तृणमूल ने आरोपों को खारिज कर दिया है।

बताया गया है कि, शनिवार शाम को भाजपा नेता बसीरहाट में पार्टी की सांगठनिक बैठक में हिस्सा लेने के बाद कोलकाता लौट रहे थे। रास्ते में मीनाखां थाना अंतर्गत बासंती हाईवे पर एक ब्रेकर के पास जैसे ही उनका वाहन धीरे हुआ, वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने बम व गोलियों से हमला बोल दिया और सभी फरार हो गए।

हालांकि उनको गोली नहीं लगी लेकिन बम लगने से बाबू मास्टर व उनका चालक बुरी तरह घायल है। वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। दोनों को तुरंत कोलकाता के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत अभी स्थिर है। बम स्प्लिंटर्स को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है। वाहन में दो और लोग सवार थे, वे सुरक्षित हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
इधर, जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि भाजपा नेता पर बदमाशों ने हमला किया है। घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। बंगाल में इससे पहले भी कई बार भाजपा और टीएमसी के बीच झड़प हो चुकी है।
टीएमसी पर लगाया हमले का आरोप॥
उधर, बीजेपी के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस |TMC| को जिम्मेदार बताया है। अमित मालवीय ने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी नेता फिरोज कमल गाजी (बाबू मास्टर), बशीरहाट के एक प्रभावशाली नेता हैं। आज शाम |TMC| के गुंडों ने उन पर उस समय हमला किया जब वह कोलकाता आ रहे थे। उनके काफिले पर बम फेंके गए और गोलियां भी चलाई गईं।