Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityStateजुर्म

Thieves steal Rs 8 lakh from farmer’s house in Chhattisgarh: किसान के घर से भीषण चोरी, घर मे रखे नगद आठ लाख उड़ा ले गऐ चोर, जमीन बेचकर एकत्र किए थे पैसे।

रायगढ़। छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले में एक किसान के घर से आठ लाख रुपए नकद चोरी हो गई है। किसान ने जमीन बेचकर रुपए एकत्र किया था। रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर गुड़ेली गांव में मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने किसान कार्तिक राम पटेल के घर से आठ लाख रुपए चुरा लिए।

अधिकारियों ने बताया कि कार्तिक राम ने पिछले दिनों जमीन बेचकर नकदी अपने पास रखी थी। मंगलवार रात जब घर के सदस्य सो रहे थे तब अज्ञात लोग घर के भीतर घुसे और आलमारी की तिजोरी का ताला तोड़कर 8.06 लाख रुपए चुराकर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि आज सुबह जब कार्तिक राम को घटना का पता चलने पर उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि पटेल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Admin
the authorAdmin