CityPoliticsState

Bomb attack on minister in Bengal, seriously injured, BJP, Congress- result of internal strife: पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला, गंभीर रूप से घायल, बीजेपी-कांग्रेस ने कहा- आंतरिक कलह का नतीजा।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन पर बुधवार देर शाम से बम से हमला हुआ। उन पर यह हमला बुधवार को रात करीब 9:45 बजे मुर्शिदाबाद जिले के निमतिता रेलवे स्टेशन के बाहर हुआ। कुछ अज्ञात लोगों ने एक के बाद एक कई बम उन्हें निशाना बनाते हुए फेंके, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उनके अलावा करीब एक दर्जन समर्थक भी जख्मी हुए हैं। मंत्री जाकिर हुसैन के शरीर के बाएं हिस्से में ज्यादा चोट आई है। खासतौर पर पैर में ज्यादा जख्म है।

वही टीएमसी के मुर्शिदाबाद जिले के अध्यक्ष अबू ताहिर खान ने बताया है कि, जाकिर हुसैन को जंगीपुर सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। यही नहीं, उन्हें जल्दी ही कोलकाता शिफ्ट किया जाएगा।

बता दें कि, बीते कुछ सालों में यह पहला मौका है, जब पश्चिम बंगाल में किसी मंत्री पर इस तरह से हमला हुआ है। खूनी राजनीतिक संघर्ष के गवाह रहे पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले इस हमले से सियासत तेज हो सकती है। हमले की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

अबू ताहिर खान ने जाकिर हुसैन की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह बुरी तरह जख्मी हुए हैं। खान ने कहा, ‘हुसैन के कई टांके लगे हैं। डॉक्टरों का कहना है, ज्यादा जख्मी होने के चलते उनका काफी खून बहा है।’

अबू ताहिर खान ने इस हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए उल्टे टीएमसी को ही इसके लिए जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद अपराधियों का गढ़ हो गया है। घोष ने कहा, ‘ऐसा हो सकता है कि चुनाव से ठीक पहले टीएमसी में छिड़े आंतरिक संघर्ष के चलते ताहिर हुसैन को निशाना बनाया गया हो।’

कांग्रेस ने भी आंतरिक कलह को बताया वजह॥

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी ताहिर हुसैन पर हमले को टीएमसी की आंतरिक कलह का नतीजा बताया है। चौधरी ने कहा, ‘ताहिर हुसैन बेहद ईमानदार और मेहनती बिजनेसमैन रहे हैं। उन्होंने मेहनत के साथ अपने करियर को स्थापित किया है। टीएमसी में संघर्ष की बातें मैंने सुनी हैं। पुलिस ही सच्चाई बता सकती है। मैं इस मामले की गहनता से जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करता हूं।’

पुलिस ने बताया कि, बुधवार को मुर्शिदाबाद जिले में निमटीटा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावरों ने राज्य सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से हमला किया। इस हमले में जाकिर हुसैन समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रम राज्य मंत्री हुसैन स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा से विधायक और दो अन्य लोगों को जंगीपुरा उप संभागीय अस्पताल ले जाया गया।

दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल॥

श्रम मंत्री जाकिर हुसैन पर हमला किसने किया, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। हालांकि, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन की ओर जा रहे हैं। इसी दौरान पीछे अचानक से एक धमाका होता है। धमाके के बाद मौके पर चीख-पुकार मच जाती है। वीडियो से ऐसा लगता है कि मंत्री को काफी गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें फिलहाल, अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग़ौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-अप्रैल में चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले राज्य के कई हिस्सों में हिंसक झड़प की घटनाएं सामने आई हैं। मुर्शिदाबाद की बात करें तो सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिहाज से यह जिला काफी अहम है। इस जिले को सूबे के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में से एक माना जाता है। यहां 66.28 फीसदी आबादी मुस्लिम है।

बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के बड़े नेताओं ने प्रदेश का दौरा किया था। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर भी बीते दिनों पथराव की घटना सामने आई थी। इसके अलावा कुछ दिन पहले बीजेपी नेता बाबू मास्टर की गाड़ी पर भी अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की थी, जिसके बाद वह घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Admin
the authorAdmin