फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में जमीन की खातिर खून के रिश्ते तार-तार हो गए। थाना जसराना क्षेत्र के गांव खेरिया पटीकरा में सोमवार को 50 वर्ष से अधिक उम्र के दो भाइयों ने अपने 90 साल के पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद एक भाई फरार हो गया और दूसरा थाने पहुंच गया। उसने कहा कि वह अपने पिता की हत्या करके आया है, घर में लाश पड़ी है। यह सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उसके भाई की तलाश में जुटी है पुलिस।
गांव खेरिया पटीकरा निवासी मेवाराम (90) की उनके ही दो पुत्र लाल बहादुर और हाकिम सिंह ने गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से मामले में जानकारी हासिल की। ग्रामीणों के मुताबिक, मेवाराम ने अपनी 21 बीघा जमीन में से नौ बीघा जमीन बेच दी थी। इसका विरोध लाल बहादुर और हाकिम सिंह करते थे।
हाकिम सिंह लाल बहादुर का सौतेला भाई है। सोमवार को बाकी जमीन बेचने की जानकारी होने पर दोनों ने गला दबाकर पिता की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि मेवाराम की दो शादियां हुई थी। पहली पत्नी से उसे एक पुत्र हाकिम सिंह एवं दो पुत्रियां है। वहीं दूसरी पत्नी लौंगश्री से दो पुत्र मथुरा प्रसाद, लाल बहादुर और दो पुत्रियां हैं।
ग्रामीणों ने कहा मेवाराम के बड़े पुत्र हाकिम सिंह की उम्र 50 वर्ष से अधिक हैं। हत्यारोपी हाकिम सिंह एवं लाल बहादुर की उम्र का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों अपने पुत्रों की शादियां कर चुके हैं।
वही इस संबंध में सीओ प्रीती सिंह ने कहा कि जमीन के बंटवारे में मृतक के पुत्र लाल बहादुर ने हत्या करने की बात कबूली है। मझले पुत्र की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।