Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityStateUP News

2 held with drugs worth over Rs 2.5 crore in UP’s Amethi: अमेठी में लगभग ढाई करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद, दो गिरफ्तार।

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी पुलिस ने लगभग ढाई करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को पुलिस ने दो लोगों जोखन सिंह और गौतम सिंह को ग्राम मंगौली से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि जोखन के कब्जे से दो किलो 650 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक है तथा गौतम के कब्जे से चार किलो 150 ग्राम डोडा (अफीम से संबंधित एक नशीला पदार्थ) बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वही पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशीले पदार्थ बाराबंकी से लाते थे।

Admin
the authorAdmin