Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityStateThe हिन्ट काशीUP NewsVaranasi newsआस्था

Mahashivratri in Kashi 2021: महाशिवरात्रि पर आज बाबा विश्वनाथ पहनेंगे खास मेवे का सेहरा, गौरा पहनेंगी गुजराती लहंगा, बार्डर पर लगवाए गए नगदार गोटे।

वाराणसी। महाशिवरात्रि के इस खास अवसर के लिए भगवान रत्नाकर और मां पार्वती के लिए विशेष परिधान तैयार कराए गए हैं। शिव को दूल्हा और गौरा को दुल्हन बनाने की तैयारी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी के टेढ़ीनीम स्थित आवास पर जोर-शोर से चल रही है। वहीं महंत आवास को रंग-बिरंगे झालरों और फूलों से सजाया जा रहा है।

दूल्हा बनने वाले भगवान शिव के सिर पर मेवे का सेहरा सजेगा तो देवी पार्वती गुजरात का लहंगा धारण कर विवाह मंडप में विराजमान होंगी। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया भगवान शंकर की रजत मूर्ति को धारण कराया जाने वाला सेहरा सूखे मेवों से तैयार कराया गया है।

वहीं माता गौरा के लिए गुजरात का गुलाबी लहंगा खासतौर से मंगाया गया है। बहुरंगी रेशमी धागों से की लहंगे पर कढ़ाई की गई है। लहंगे के बार्डर पर नगदार गोटे भी लगवाए गए हैं।

महाशिवरात्रि पर 11 मार्च को विवाह की रस्म विधि विधान से महंत आवास पर रात्रि आठ से दस बजे तक होगी। महंत आवास पर बाबा के विवाह की परंपरा का निर्वाह करने के उपरांत महंत परिवार के सदस्य काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती के विवाह का कर्मकांड पूर्ण करने के लिए प्रस्थान करेंगे। 

Admin
the authorAdmin