Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
CityStateUP Newsदुःखद

Three dead bodies found on the roadside before the President’s visit in UP’s Mirzapur: राष्ट्रपति के दौरे से पहले खून से लथपथ मिले तीन शव, वाराणसी-मिर्जापुर बार्डर फेंकी लाश, छानबीन में जुटी पुलिस।

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक साथ तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि इनकी बेरहमी से हत्या की गई है। हत्या के बाद खून से लथपथ शवों को सड़क के किनारे फेंका गया है। घटना मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर पर स्थित चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर गांव की है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की जांच में जुट गई है। बता दें कि राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद का आज मिर्जापुर दौरा है।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि, चुनार कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी-मिर्जापुर बॉर्डर पर स्थित नंदूपुर रुदौली गांव के पास सड़क किनारे रविवार की सुबह तीन युवकों के शव मिले है। ऐसे आशंका है कि तीनों युवकों की हत्या कर शव को राज्य मार्ग-74 के किनारे फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी।

जिसके बाद चुनाव कोतवाल मौके पर पहुंचे। सूचना पर चुनार कोतवाल मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान हो गई है, तीनों बिहार राज्य के रहने वाले हैं। इनमें राजकुमार यादव(35) उर्फ पिंटू यादव पुत्र घुघली यादव रोहतास जिले के थाना गोरारी का रहने वाला है। वहीं, ओम कुमार(30) पुत्र जमीदार साव रोहतास जिले के गोरारी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव का निवासी था। तीसरा मृतक पिंटू कुमार(40) पुत्र राजेन्द्र सिंह सासाराम जिले के अमरी तालाब करवरिया का रहने वाला था।

इनमें राजकुमार यादव के पास मिले कागजात से एक युवक की पहचान हो गई। जो बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के गोडारी गांव का निवासी है, जिसका नाम राजकुमार यादव था। उसके पास से मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया तो उसके भाई ने उसकी शिनाख्त की।

राजकुमार के भाई ने बताया कि, शनिवार की रात उसका भाई राजकुमार स्कॉर्पियो मालिक पिंटू और अपने साथी ओम के साथ निकला था। पुलिस उन दोनों के शव की शिनाख्त कर छानबीन में जुटी है। शव को देखने से लग रहा है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है। घटनास्थल पर एक कारतूस भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं गोली मारकर तो हत्या नहीं कि गई है?

Admin
the authorAdmin