Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
NationalState

Lt Gen Ananthanarayanan is 16th Rising Star Corps commander: लेफ्टिनेंट जनरल अनंतनारायण ने 16वीं कोर के कमांडर के तौर पर संभाला कार्यभार।

जम्मू। लेफ्टिनेंट जनरल पी.एन. अनंतनारायण ने शुक्रवार को 16वीं कोर के कमांडर के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जनरल अनंतनारायण राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के भूतपूर्व छात्र रहे हैं।

जनरल अनंतनारायण को दिसंबर 1984 में आठवीं गोरखा राइफल्स की तीसरी बटालियन में शामिल किया गया था। जनरल अनंतनारायण 36 साल के अपने करियर के दौरान विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।

Admin
the authorAdmin