Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u812455012/domains/thehintmedia.com/public_html/wp-content/plugins/newsmax-core/includes/core.php on line 212
PoliticsState

PM Modi greets people of Rajasthan on it’s foundation day: राजस्थान दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने दीं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं।

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, “अपनी समृद्ध संस्कृति और वैभवशाली विरासत के लिए विख्यात राजस्थान के सभी भाइयों और बहनों को राजस्थान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’’

उल्लेखनीय है कि 30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर की तात्कालीन रियासतों के विलय के बाद ‘‘वृहत्तर राजस्थान संघ’’ बना था। यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है।

Admin
the authorAdmin